छठ पूजा पर रांची के ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव, मालवाहक और भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक, इन रास्तों पर…

Central Desk
4 Min Read

Ranchi Traffic System : राजधानी Ranchi में छठ महापर्व को लेकर सभी छठ घाट पूरी तरह से सज-धज कर तैयार हो चुके हैं। वहीं छठ के दिन जाम की समस्या से निपटने के लिए रांची के ट्रैफिक व्यवस्था (Traffic System) में भी बदलाव किया गया है।

गौरतलब है कि 7 और 8 नवंबर को छठ महापर्व (Chhath Puja) मनाया जाएगा और इस दौरान सभी छठ घाट जाने के लिए निकलेंगे जिसके कारण सड़कों पर भारी भीड़ होगी।

मालवाहक और भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक

ट्रैफिक पुलिस ने शहर में 7 नवंबर की सुबह 8 बजे से अगले दिन 8 नवंबर की सुबह 8 बजे तक मालवाहक और भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी है।

मालवाहक और भारी वाहन रिंग रोड होते हुए अपने गंतव्य तक जाएंगे।

इसके अलावा, ट्रैफिक पुलिस ने वाहन पार्किंग (Parking) की व्यवस्था की है और घाट पर जाने का रूट भी निर्धारित किया है। 25 से अधिक स्थानों पर यातायात को नियंत्रित करने के लिए ट्रैफिक जवान तैनात रहेंगे।

- Advertisement -
sikkim-ad

ट्रैफिक SP सुरेश करमाली ने बताया कि ट्रैफिक जवानों की तैनाती के साथ ही सभी प्रमुख तालाबों और डैम पर ट्रैफिक पुलिस के एक-एक अफसर की भी तैनाती की जा रही है।

रांची के ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव

० 7 नवंबर को सुबह 8 बजे से रात 11 बजे तक और 8 नवंबर को सुबह 2 बजे से सुबह 8 बजे तक शहर में मालवाहक वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
० मालवाहक वाहन निर्धारित समय में रिंग रोड से होकर अपने गंतव्य तक जाएंगे।
० 7 नवंबर को दोपहर 2 बजे से रात 8 बजे तक शहरी क्षेत्र में छोटे मालवाहक वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
० 7 नवंबर को दोपहर 3 बजे से रात 8 बजे तक चांदनी चौक कांके और राम मंदिर के बीच ऑटो और ई-रिक्शा के परिचालन पर रोक लगाई गई है।
० फिरायालाल से चडरी तालाब और जेल चौक से फिरायालाल तक सड़क पर सभी तरह के वाहनों का परिचालन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

इन छठ घाटों पर पार्किंग व्यवस्था

० रणधीर वर्मा चौक से हटनिया तालाब मार्ग पर आने वालों के लिए नगर निगम पार्क के सामने सड़क किनारे वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
० एसएसपी आवास चौक से हटनिया तालाब मार्ग पर सड़क किनारे वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
० राम मंदिर से कांके डैम मार्ग पर सीएमपीडी, गांधी नगर और रॉक गार्डेन में वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
० शालीमार बाजार से छठ तालाब मार्ग पर शालीमार बाजार में वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
० शहीद मैदान से छठ तालाब मार्ग पर शहीद मैदान में वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
० जेल चौक के पास सड़क किनारे वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
० लालपुर ट्रैफिक थाना के पास सड़क किनारे वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
० सर्जना चौक से बड़ा तालाब मार्ग पर सर्जना चौक और फिरायालाल के बीच पार्किंग में वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
० चुटिया से स्वर्णरेखा नदी मार्ग पर सरस्वती शिशु मंदिर के बगल में वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
० बनस तालाब चुटिया जाने वाले लोग सड़क किनारे अपने वाहन पार्क कर सकते हैं।
० किशोरगंज चौक से बड़ा तालाब जाने वाले लोग सड़क किनारे अपने वाहन पार्क कर सकते हैं।
० देवेंद्र मांझी चौक के पास निवारणपुर में वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

Share This Article