Three Friends Death in Tiru Fall : राजधानी Ranchi के बुढ़मू प्रखंड स्थित तिरू फॉल (Tiru Fall) में आज शुक्रवार को एक दिल दहलाने वाली घटना घटी। तिरू फॉल में नहाने के दौरान तीन दोस्तों (Friends) की डूबने से मौत (Death) हो गई।
मृतकों में दो सगे भाई आशीष और अंकुर शामिल थे, जबकि तीसरे युवक की पहचान दीपक के रूप में हुई। मृतकों की उम्र 20 से 25 साल के बीच बताई जा रही है।
इस घटना से मृतकों के परिवार और गांव में शोक की लहर है।
नई कार का जश्न बना मौत का कारण
मिली जानकारी के अनुसार, आशीष और अंकुर हाल ही में एक नई कार खरीदने के बाद उसका जश्न मनाने के लिए अपने दोस्त दीपक के साथ तिरू फॉल गए थे।
यहां एडवेंचर के उत्साह में तीनों पानी में उतर गए, लेकिन यह खुशी का पल हादसे में बदल गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पहले आशीष डूबने लगा, जिसे बचाने के लिए अंकुर और दीपक ने भी पानी में छलांग लगाई। दुर्भाग्यवश, तीनों गहरे पानी में डूब गए और अपनी जान नहीं बचा सके।
घटना के बाद तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
स्थानीय लोग प्रशासन से तिरू फॉल में सुरक्षा इंतजाम करने की मांग कर रहे हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।
परिवारों में मातम
दोनों सगे भाई, आशीष और अंकुर, रांची के हेहल इलाके के रहने वाले थे और गुरुग्राम में नौकरी करते थे। वहीं, दीपक चान्हों करकट गांव का निवासी था।
तीनों की मौत की खबर से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।