Amit Shah Program in Bhognadih : आज यानी शुक्रवार को BSF के हेलीकॉप्टर से 11: 50 बजे केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री Amit Shah वीर शहीद सिदो-कान्हू की जन्मस्थली बरहेट विधानसभा क्षेत्र भोगनाडीह (Bhognadih) पहुंच रहे हैं।
यहां पहुंचने के बाद अमित शाह सिदो-कान्हू पार्क में स्थित सिदो, कान्हू, फूलो, झानो, चांद, भैरव की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन करेंगे।
उसके बाद सिदो-कान्हू के वंशज परिवार के सदस्यों के साथ मुलाकात कर उन्हें वस्त्र देकर सम्मानित करेंगे। उनकी शुभकामनाएं प्राप्त कर झारखंड के लिए परिवर्तन रथ को रवाना करेंगे।
12:30 बजे BSF के विशेष हेलीकॉप्टर से साहिबगंज पुलिस लाइन कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना होंगे।
कार्यक्रम को लेकर बरहेट विधानसभा प्रभारी कुशमाकर तिवारी ने बताया कि 40 मिनट तक गृह मंत्री भोगनाडीह की धरती पर रहेंगे।
सभा होने के बाद 1:55 में पुनः पुलिस लाइन ग्राउंड पहुंचेंगे, जहां से 2:00 बजे उनका हेलीकॉप्टर गिरिडीह के लिए रवाना हो जाएगा।