Ranchi-Varanasi Vande Bharat will stop at this station also: ट्रेन संख्या 20887/20888 रांची-वाराणसी-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस का पारसनाथ स्टेशन पर 2 सितंबर से ठहराव होगा। रांची-वाराणसी वंदे भारत ट्रेन का पारसनाथ स्टेशन (Parasnath Station) पर आगमन सुबह 7.55 बजे एवं प्रस्थान सुबह 7.57 बजे होगा।
वहीं, वाराणसी-रांची वंदे भारत (Varanasi-Ranchi Vande Bharat) का पारसनाथ स्टेशन पर आगमन रात 8.50 बजे एवं प्रस्थान रात 8.52 बजे होगा।
गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी दो सितंबर को पारसनाथ स्टेशन पर रांची-वाराणसी वंदे भारत ट्रेन ठहराव का उदघाटन करेंगे। मालूम हो कि सांसद ने उक्त ट्रेन का ठहराव पारसनाथ में करने को लेकर रेल मंत्री को पत्र लिखा था।