रांची-वाराणसी वंदे भारत को इस स्टेशन पर भी होगा ठहराव

ट्रेन संख्या 20887/20888 रांची-वाराणसी-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस का पारसनाथ स्टेशन पर 2 सितंबर से ठहराव होगा। रांची-वाराणसी वंदे भारत ट्रेन का पारसनाथ स्टेशन (Parasnath Station) पर आगमन सुबह 7.55 बजे एवं प्रस्थान सुबह 7.57 बजे होगा।

Digital Desk
1 Min Read

Ranchi-Varanasi Vande Bharat will stop at this station also: ट्रेन संख्या 20887/20888 रांची-वाराणसी-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस का पारसनाथ स्टेशन पर 2 सितंबर से ठहराव होगा। रांची-वाराणसी वंदे भारत ट्रेन का पारसनाथ स्टेशन (Parasnath Station) पर आगमन सुबह 7.55 बजे एवं प्रस्थान सुबह 7.57 बजे होगा।

वहीं, वाराणसी-रांची वंदे भारत (Varanasi-Ranchi Vande Bharat) का पारसनाथ स्टेशन पर आगमन रात 8.50 बजे एवं प्रस्थान रात 8.52 बजे होगा।

गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी दो सितंबर को पारसनाथ स्टेशन पर रांची-वाराणसी वंदे भारत ट्रेन ठहराव का उद‌घाटन करेंगे। मालूम हो कि सांसद ने उक्त ट्रेन का ठहराव पारसनाथ में करने को लेकर रेल मंत्री को पत्र लिखा था।

Share This Article