हिंदपीढ़ी इलाके में युवक की पिटाई का Video वायरल, मामला दर्ज

Central Desk
1 Min Read
#image_title

Beating Video Viral from Hindpidi : राजधानी Ranchi के हिंदपीढ़ी (Hindpidi) इलाके में एक युवक के साथ हुई बर्बर मारपीट का एक Video सोशल मीडिया (Social media) पर तेजी से Viral हो रहा है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि तीन-चार युवक मिलकर एक अन्य युवक की डंडों से पिटाई कर रहे हैं।

पीड़ित युवक बार-बार खुद को छोड़ने की गुहार लगाता रहा, लेकिन आरोपी उसकी बेरहमी से पिटाई करते रहे।

यह घटना 22 जनवरी की बताई जा रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो ने इलाके में सनसनी फैला दी है।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, घटना तीन-चार दिन पुरानी है और यह हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र की है।

- Advertisement -
sikkim-ad

पुलिस ने घटना का संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज कर लिया है। इस मारपीट के मामले में पूर्व पार्षद सहित कई अन्य लोगों पर मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने कहा कि आरोपियों की पहचान की जा रही है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

गौरतलब है कि वायरल वीडियो की आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं की गई है। पुलिस ने अपील की है कि कोई भी भ्रामक सूचना न फैलाएं और मामले की जांच में सहयोग करें।

Share This Article