Ranchi Weather : झारखंड में घोर गर्मी के बाद फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विभाग (Weather Department) ने संभावना जताई है कि अगले छह दिनों तक बारिश हो सकती है।
मतलब 1 जून तक बारिश होने की संभावना है। इस दौरान हवा की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है। मेघ गर्जन के साथ वज्रपात भी हो सकता है। इस संबंध में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
बारिश से तापमान में आएगी कमी
मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों में अधिकतम तापमान में तीन से पांच Degree Celsius की गिरावट हो सकती है। इसके बाद अगले तीन दिनों में तीन से पांच डिग्री तक की वृद्धि हो सकती है।
27 मई को भी राज्य के उत्तर पूर्वी, मध्य एवं दक्षिणी भागों के कुछ स्थानों पर गरज के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश (Rain) हो सकती है।
चक्रवाती तूफान बढ़ रहा आगे
मौसम विभाग के अनुसार, रेमल चक्रवाती तूफान तेजी से आगे बढ़ रहा है। 26 मई की रात को पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के समुद्र तटों (Beaches) पर 110 से 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दस्तक दे सकता है। इसके बाद 135 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार पकड़ सकता है।