अब क्या करेगी ट्रैफिक पुलिस, लोगों ने चालान से बचने के लिए ईजाद की ऐसी तरकीब कि…

Central Desk
3 Min Read
#image_title

Erased Number Plate Vehicles in Ranchi  : हेमंत सरकार के दूसरे कार्यकाल में राजस्व जुटाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसे लेकर सभी विभाग नियम पालन के साथ एक्टिव हैं।

इस मामले में Ranchi की ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) भी बेशक एक्टिव हो चुकी है। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों का तुरंत चालान (Challan) काटा जा रहा है।

कुछ दिनों तक लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करने के प्रति सजग दिखे, क्योंकि उन्हें मालूम था कि नियमों का उल्लंघन करने पर तुरंत चालान कट जाएगा। लेकिन, अब कुछ नया ही पैंतरा सामने आया है।

ठीक से नहीं दिखाई दे रहा गाड़ियों का नंबर प्लेट 

लोगों ने एक ऐसी तरकीब निकाल ली है कि ऐसी स्थिति में आखिर ट्रैफिक पुलिस क्या कर सकती है। जब किसी वाहन का नंबर ही पूरा स्पष्ट नहीं होगा तो चालान कैसे कटेगा।

लोग ऐसी गाड़ियों का इस्तेमाल करने लगे हैं या नई गाड़ियों के नंबर को भी इस कदर एडजस्ट कर लिए हैं कि वह पूरा स्पष्ट रूप से दिखाई ही नहीं देता है।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस स्थिति में ऑनलाइन चालान काटने का सिस्टम एक प्रकार से फेल हो जाता है।

इधर के कुछ दिनों में लोगों की यह प्रवृत्ति अधिक देखने को मिल रही है और इस प्रकार की गाड़ियों की संख्या भी सड़कों पर ज्यादा दिखने लगी है।

चालान से बचने के लिए किया जा रहा है ऐसा

शहर में अब ऐसे अस्पष्ट नंबर प्लेट दिखना आम बात है। लेकिन, पिछले कुछ दिनों में ये संख्या बहुत बढ़ गई है। लोग चालान से बचने से लिए भी ऐसा कर रहे है। पिछले दिनों ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर पुलिस की कार्रवाई से के तरह हथकंडे अपना रहे हैं कुछ लोग।

यह भी दिख रहा प्रॉब्लम 

सिस्टम में अभी-अभी प्रॉब्लम आ रहा है कि  ट्रैफिक पुलिस द्वारा चालान मैसेज के रूप में दोपहिया वाहन मालिकों को उनके मोबाइल पर भेजा जा रहा है।

जिनका भी चालान आ रहा है, वह जुर्माना भर भी रहे हैं। कई लोग चालान ऑनलाइन भरना चाहते हैं, लेकिन ऑनलाइन चालान जमा करने के लिए जो लिंक मोबाइल पर आता है, वह काम नहीं कर रहा है।

Share This Article