Ranchi Crime News: रांची के पिस्कानगड़ी नगड़ी थाना क्षेत्र के डोकाटोली गांव में 27 वर्षीय उमा देवी की मौत के बाद उसके पिता तुलसी महतो ने ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया है।
मृतका के पिता ने नगड़ी थाने में दर्ज कराई प्राथमिकी में कहा है कि बेटी के गर्भवती होने पर ससुरालवालों ने जबरन लिंग जांच कराई और भ्रूण में लड़की होने पर गर्भपात करा दिया।
इसी कारण उसकी मौत हो गई।
ससुरालवालों पर लगाया प्रताड़ना का आरोप
तुलसी महतो ने बताया कि 2021 में बेटी की शादी शिवदत्त महतो से हुई थी।
शादी के एक साल बाद बेटी हुई, जिसके बाद से ससुरालवाले उसे लगातार प्रताड़ित कर रहे थे।
उन्होंने दामाद शिवदत्त महतो, ससुर महावीर महतो, सास और ननद मंजू देवी पर मारपीट और प्रताड़ना का आरोप लगाया है।
लिंग जांच के बाद जबरन कराया गया गर्भपात
परिजनों ने बताया कि 8 फरवरी को कटहल मोड़ स्थित एक निजी क्लिनिक में जबरन लिंग जांच कराई गई।
गर्भ में लड़की होने की बात पता चलने पर 22 फरवरी को रातू के काठीटांड़ स्थित एक नर्स के पास जबरदस्ती गर्भपात कराया गया।
इसके बाद उमा की तबीयत बिगड़ गई।
रास्ते में हुई मौत
शुक्रवार की शाम उमा देवी की हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
सूचना मिलते ही नगड़ी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।
पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।