Three criminals Arrested With Weapons.: रांची के पुंदाग ओपी थाना पुलिस ने लूटकांड (Robbery) की घटना को अंजाम देने वाले तीन अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार (Arrest) किया है।
गिरफ्तार अपराधियों में चतरा निवासी मोहम्मद मजहर आलम, सुधीर कुमार विश्वकर्मा और मोहम्मद अमन अंसारी शामिल है। इनके पास से एक देशी पिस्टल,
दो जिंदा गोली,मैगजीन, पूर्व में लूटा गया अपाची बाइक, 19 मोबाइल, 1900 रुपये नकद, वायर कट्टर एक, दस लोहे का रिंच 13 सहित अन्य सामान बरामद किये गये है।
SSP Chandan Kumar Sinha ने रविवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पुन्दाग ओपी क्षेत्र अंतर्गत खरसीदाग में कुछ लोग कई अपराधिक घटना को अंजाम देकर घूम रहे है। साथ ही
कोई अन्य घटना को अंजाम देने का प्लान बना रहे है। सभी हथियार के साथ लैस है। सुचना सूचना के बाद एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने छापेमारी (Raid) कर कार्रवाई करते हुए तीन अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया।