झारखंड

फेमिना मिस इंडिया झारखंड बनीं रांची की रिया नंदिनी

Ranchi’s Riya Nandini becomes Femina Miss India Jharkhand : राजधानी की आर्यपुरी रातू रोड निवासी रिया नंदिनी ने फेमिना मिस इंडिया झारखंड (Femina Miss India Jharkhand) का खिताच अपने नाम किया है।

रिया पेशे से एक प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट है। वह कई TV सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं। पिता नवल किशोर इंस्पेक्टर हैं। वहीं मां संगीता हाउस वाइफ है। वहीं Femina Miss India Jharkhand के फाइनल राउंड में बोकारो धर्मल की प्रियांशु चौधरी ने टॉप फड़व में अपनी जगह बनायी है।

इन दिनों रांची में रह रही है, प्रियांशु पेशे से Model हैं। 2022 में मिस स्पॉटलेस फेस ऑफ इंडिया एवं 2019 में North East Icon of India की रनर रह चुकी हैं, प्रियांशु के पिता नरेश प्रसाद चौधरी ऑटो चालक है। वहीं मां वीणा देवी हाउस वाइफ हैं।

Back to top button
x

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker