पत्नी से मिलने आए प्रेमी को पति ने उतारा मौत के घाट

Central Desk
1 Min Read

Sahibganj Murder : साहिबगंज (Sahibganj) जिले के बोरियो थानांतर्गत (Borio police station) रानीडीह गांव के खेत से एक पहाड़िया युवक का शव बरामद किया गया।

मृतक की पहचान करैया पहाड़ निवासी मधु पहाड़िया के रूप में हुई है।

इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार करैया पहाड़ के मधु पहाड़िया गुरुवार को अपनी प्रेमिका मंगली पहाड़िन से मिलने छोटा बोआरीजोर गया।

जहां प्रेमिका मंगली पहाड़िन के पति गडरा निवासी सूर्या उर्फ जेम्स पहाड़िया ने गुरुवार की रात करीब 11:30 बजे दोनों को एक साथ देखकर लिया। जिसके बाद सूर्या पहाड़िया ने गुस्से में मधु पहाड़िया को लात-घूसों से बेहरमी से पिटाई शुरू कर दी।

इसके बाद छोटा बोआरीजोर में ही पंचायती करानी चाही, लेकिन ग्रामीणों ने गांव में पंचायत करने से इनकार कर दिया। तत्पश्चात आरोपी सूर्या पहाड़िया अपने साथ घायल अवस्था में मधु व अपनी पत्नी मंगली पहाड़िन को टेंपो से गडरा लेकर आ रहा था। रास्ते में रानीडीह गांव (Ranidih village) के पास मधु पहाड़िया की मौत हो गई।

- Advertisement -
sikkim-ad

घटना के संबंध में आरोपी ने अपनी पत्नी मंगली को शव के पास छोडकर बोरियो थाने आकर घटना की पुलिस को दी।

Share This Article