रामगढ़: रामगढ़ थाना क्षेत्र के बिजुलिया तालाब में कुत्ते के साथ घिनौनी हरकत का विडियो वायरल होने के बाद सामाजिक संगठनों ने आगे आकर मामले में आरोपी को सख्त सजा देने की मांग की है।
इसी क्रम में हिंदू समाज पार्टी के युवा नेता जितेंद्र मिश्रा ने रामगढ़ थाना में अजय कुमार उर्फ अंशु रेलवे स्टेशन के समीप रहने वाले के खिलाफ आवेदन दिया है।
आवेदन में चर्चित वीडियो बिजुलिया तालाब में कुत्ते के साथ क्रूरता के वीडियो का भी जिक्र है।
साथ ही रामगढ़ थाना प्रभारी विद्याशंकर से मिलकर सारी बातें रखीं। थाना प्रभारी को वीडियो भी सौंपा गया।
उन्होंने आश्वासन दिया कि इस मामले में जल्द से जल्द कठोर कार्रवाई की जाएगी।
बेजुबान जानवरों के साथ कुकर्म बर्दाश्त नहीं
थाने में जितेन्द्र मिश्रा के साथ साथी रिशु केसरी, विशाल कुमार समेत अन्य साथियों ने भी इस मसले में आवाज उठाई है और इस पर कार्रवाई करने की मांग की है।
मौके पर जितेन्द्र मिश्रा ने कहा कि बेजुबान जानवरों के साथ कुकर्म हरगिज बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
ऐसे व्यक्तियों पर कठोर से कठोर कानूनी कार्रवाई करने के लिए नौजवान साथियों के साथ हम बढ़.चढ़कर आगे आएंगे और ऐसे व्यक्तियों पर कठोर से कठोर कानूनी कार्रवाई करने के लिए आवाज उठाएंगे।
बिजुलिया तालाब में पहले भी ऐसी हरकत
जितेन्द्र मिश्रा ने कहा कि बिजुलिया तालाब में लगातार इस तरह की हरकतों की खबर आती रहती हैं।
इस बार वीडियो वायरल होने पर हमारे साथ सोशल मीडिया, इंस्टाग्राम अकाउंट में रामगढ़ स्ट्रीट्स पेट केअर तथा रामगढ़ के साथियों ने बढ़.चढ़कर आवाज उठाई है।
यह काबिलेतारीफ है। मौके पर मुख्य रूप से रिशु केसरी, विशाल कुमार, सिद्धार्थ कुमार, सुजीत शर्मा, सौरव वर्मा, विवेक कुमार आदि मौजूद थे।