Rape of Minor: चान्हो थाना क्षेत्र में एक नाबालिग से उसके घर में घुसकर दुष्कर्म (Rape) करने का मामला मंगलवार को सामने आया है। जानकारी मिलने पर चान्हो पुलिस ने आरोपी मीमशाद अंसारी को गिरफ्तार (Arrest) कर मंगलवार को जेल भेज दिया है।
पीड़िता द्वारा थाने में दिए गए आवेदन के अनुसार उसके पिता का निधन पहले ही हो चुका है।
सोमवार की रात को उसकी मां बाहर गई थी और पीड़िता उसके आने के इंतजार में दरवाजा बिना बंद किए अंदर सो रही थी। इसी बीच नाबालिग को अकेला देख मीमशाद घर में घुस गया और जबरन उसके साथ दुष्कर्म (Rape) कर मौके से फरार हो गया।
बाद में पीड़िता ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। थानेदार अजीम अंसारी ने बताया कि POCSO एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए रांची भेजा गया है।