बोकारो: गोमिया प्रखंड अंतर्गत चतरोचट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवक ने गांव के ही एक नाबालिग छात्रा से मंगलवार की रात दुष्कर्म किया।
पीड़िता के परिजनों के शिकायत पर चतरोचट्टी थाना में कांड संख्या 12/21 धारा 376 पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
वहीं छात्रा को मेडिकल जांच के लिए बोकारो भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार आरोपी शादीशुदा है।
घटना तब हुई, जब सोमवार की रात करीब आठ बजे पीड़िता गांव की ही एक शादी समारोह से अपने घर लौट रही थी।
उसी गांव का 25 वर्षीय राजेश महतो उसके आने का इंतजार कर रहा था। युवक छात्रा को उठाकर खेत में ले गया।
वहां उसने छात्रा से दुष्कर्म किया। युवक ने छात्रा को धमकी भी दी कि अगर इस घटना की जानकारी उसने किसी को दी तो उसे जान से मार देगा।
इस घटना से छात्रा पूरी तरह डर गई थी, घर में आकर उसने किसी को कुछ नहीं बताया।
लेकिन उसके कपड़े पर खेत की मिट्टी के दाग लगे थे।
घर वालों ने जब मिट्टी के दाग से संबंध में पूछा, तो छात्रा ने परिजनों से कहा कि वह शादी समारोह से आते समय रास्ते में गिर गई थी, इसलिए उसके कपड़े पर मिट्टी लगे हैं।
लेकिन परिजनों को शक था कि वह कुछ छुपा रही है।
परिजनों ने उस समय उसे ज्यादा दबाव देना ठीक नहीं समझा। इधर छात्रा रात भर दर्द से कराहती रही।
मंगलवार की सुबह छात्रा ने अपने माता-पिता को रात की सारी घटना बता दी।
बताया जाता है कि आरोपी राजेश महतो एक बच्ची का पिता है। छात्रा की माता ने मंगलवार की शाम को चतरोचट्टी थाना में दुष्कर्म की पूरी घटना की जानकारी दी और कार्रवाई करने की मांग की।
इस संबंध में थाना प्रभारी विवेक तिवारी ने बताया कि पीड़िता का आवेदन मिल गया है। घटना के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।