7 जुलाई को जगन्नाथपुर में निकलेगी रथ यात्रा, सुरक्षा के किए गए कड़े इंतजाम

Digital Desk
2 Min Read

Jagannathpur Rath Yatra : रांची के जगन्नाथपुर में रथ यात्रा (Rath Yatra) सात जुलाई को निकाली जाएगी। रथ यात्रा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

सुरक्षा के लिहाज से 40 CCTV कैमरा,चार ड्रोन और पांच वॉच टावर लगाए जाएंगे। राजकीय मध्य विद्यालय को अग्निशमन केंद्र बनाया जाएगा।

रथ यात्रा के दौरान मंदिर परिसर और मेले में लगभग एक हजार से अधिक महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। इसके अलावा 12 से अधिक दंडाधिकारी को भी तैनात किया जाएगा। सुरक्षा के लिहाज से सात जगहों पर Barricading की गई है।

एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बुधवार को बताया कि रथ यात्रा और मेला को लेकर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की जाएगी। सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जाएगी।

वहीं दूसरी और भगवान जगन्नाथ के रथ का रंग रोगन का कार्य पूरा हो चुका है। मंदिर कमेटी के प्रथम सेवक ठाकुर सुधांशु नाथ शाहदेव ने बताया कि जगन्नाथपुर रथ यात्रा के दौरान मेले में लगभग 300 छोटे -बड़े दुकान लगेगी। दरी बिछाकर फूल माला और प्रसाद बेचने वाले से अधिकतम शुल्क 100 रुपये लेने का मंदिर समिति का निर्देश है।

- Advertisement -
sikkim-ad

वहीं अन्य दुकानों से सामने की चौड़ाई के आधार पर भाड़ा वसूल करने का निर्णय लिया गया है । साथ ही स्थानीय लोगों को निशुल्क दुकान लगाने दिए जाएंगे। मेला को लेकर झूला सहित अन्य दुकान लगने शुरू हो गयी है। मेले को लेकर Traffic में भी बदलाव किया जाएगा।

Share This Article