Ration card E-KYC deadline extended रांची में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत गुलाबी और पीले राशन कार्डधारियों के लिए E-KYC की अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 से बढ़ाकर 30 अप्रैल 2025 कर दी गई है।
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया कि जिन कार्डधारियों ने इस तारीख तक E-KYC नहीं कराया, उनका नाम राशन कार्ड से हटा दिया जाएगा। यह समय सीमा अब तक छह बार बढ़ाई जा चुकी है, और 1 मई से गैर-अनुपालक कार्डों को रद्द करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
वर्तमान में रांची में 75.77% राशन कार्डों का E-KYC पूरा हो चुका है, जबकि 24.23% कार्डों का अभी सत्यापन बाकी है। प्रशासन का कहना है कि E-KYC का उद्देश्य फर्जी राशन कार्डधारियों की पहचान कर उन पर कार्रवाई करना और खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ सही हकदारों तक पहुंचाना है।
कार्डधारी नजदीकी जन वितरण प्रणाली (PDS) दुकान पर जाकर ई-पॉश मशीन के माध्यम से E-KYC करा सकते हैं।
घर बैठे E-KYC की सुविधा भी उपलब्ध है। इसके लिए गूगल प्ले स्टोर से ‘मेरा E-KYC’ ऐप डाउनलोड करना होगा। ऐप में ‘E-KYC फॉर राशन कार्ड’ विकल्प चुनकर राशन कार्ड नंबर और आधार नंबर दर्ज करें।
इसके बाद मोबाइल नंबर डालें, जिस पर प्राप्त OTP को सबमिट कर प्रक्रिया पूरी करें। प्रशासन ने सभी कार्डधारियों से अपील की है कि समय सीमा से पहले E-KYC कराएं, ताकि राशन आपूर्ति में कोई व्यवधान न हो।
जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि PDS दुकानों पर E-KYC के लिए विशेष कैंप लगाए जा रहे हैं, और तकनीकी सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जल्द जारी किए जाएंगे।