झारखंड

6 महीने से राशन नहीं उठाने वाले कार्ड धारकों के राशन कार्ड किए जाएंगे कैंसिल, DC ने…

राहुल कुमार सिन्हा (DC Rahul Kumar Sinha) ने निर्देश दिया है कि जिले में छह माह से राशन (Ration) नहीं उठाने वाले लोगों के राशन कार्ड (Ration Card) कैंसिल किए जाएंगे।

Ration Card : शुक्रवार को समाहरणालय में खाद्य आपूर्ति की समीक्षा के दौरान उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा (DC Rahul Kumar Sinha) ने निर्देश दिया है कि जिले में छह माह से राशन (Ration) नहीं उठाने वाले लोगों के राशन कार्ड (Ration Card) कैंसिल किए जाएंगे।

गुलाबी और हरा दोनों कार्डधारकों के कार्ड रद्द होंगे।

उसके साथ ही खाद्यान वितरण में अनियिमतता बरतने वाले जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों पर भी कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने जानकारी दी कि कई कार्डधारी राशन नहीं उठा रहे हैं।

इस पर उपायुक्त ने छह माह से राशन नहीं उठाने वालों के कार्ड रद्द करने का निर्देश दिया और उनका नाम लाभुकों की सूची से हटाने को कहा।

अक्तूबर 2023 से दिसंबर 23 तक नमक और चीनी के उठाव और वितरण की प्रखंडवार समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि 50 फीसदी से कम चीनी वितरण करने वाले डीलरों को शोकॉज जारी करने का निर्देश दिया।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker