मेदिनीनगर: कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण आवश्यक है। टीका लेने से संक्रमण के खतरे से बचा जा सकता है।
जनवितरण प्रणाली (राशन डीलर) के दुकानदार सर्वप्रथम अपने आप को टीकाकरण कराएं। इसके बाद निर्धारित आयुवर्ग के अपने परिवारजनों को वैक्सीन दिलाना सुनिश्चित करें।
यह बातें सदर अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार साह ने कही। वे कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर रविवार को आपूर्ति पदाधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी एवं सभी राशन वितरण दुकानदारों से वेब मीटिंग के दौरान उक्त निर्देश दिया।
एसडीओओ ने राशन दुकानदारों को अपने क्षेत्र के सभी राशन कार्डधारियों को टीकाकरण कराना सुनिश्चित कराएं।
साथ ही टीकाकरण के लिए कार्डधारियों को प्रेरित व जागरूक करें, ताकि अधिक-से-अधिक व्यक्तियों का टीकाकरण कराया जा सके, जिससे संक्रमण के खतरे को नियंत्रित किया जा सके।
उन्होंने राशन दुकानदारों को अपने क्षेत्र के कम- से- कम पांच कार्डधारियों को टीकाकरण कराकर उसका विवरण प्रपत्र में भरकर कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करायें।