The woman accused the man of raping : राजधानी रांची के Ratu थाना क्षेत्र की एक महिला ने अपने ही गांव के रवि शर्मा नामक शख्स पर Cold ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म करने व तस्वीर वायरल करने की धमकी देकर 82 हजार रुपये लेने के आरोप में केस दर्ज कराया है।
पीड़िता ने आरोपी के भाई रितिक शर्मा और पिता संजय शर्मा पर भी मारपीट का मामला कोर्ट कंप्लेन के आधार पर रातू थाना में दर्ज कराया है।
बताया गया कि रवि का महिला के घर आना-जाना था। 30 मई 2023 को घर आकर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। इसके बाद दुष्कर्म किया। बाद मेें आपत्तिजनक तस्वीर खींच ली।
इन तस्वीरों को वह Facebook पर Viral करने की धमकी देते हुए पीड़िता से पैसे मांगने लगा। पीड़िता का आरोप है कि डर से उसने रवि को 82 हजार रुपये दे दिए।
इसके बाद भी आरोपी और पैसे मांगने लगा। इससे तंग होकर उसने 18 जून को आरोपी के पिता संजय और भाई रितिक को जानकारी दी। इस पर दोनों ने उससे मारपीट की। अब मामला दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।