Recruitment for 455 posts in JSSC: झारखंड सचिवालय आशुलिपिक सेवा के तहत 455 आशुलिपिकों की नियुक्ति होगी। नियमित में 454 और बैकलॉग के एक पद हैं। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने झारखंड आशुलिपिक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा-2024 का विज्ञापन बुधवार को जारी कर दिया।
इस परीक्षा के लिए छह सितंबर से पांच अक्तूबर तक ऑनलाइन फॉर्म भरे जाएंगे। Online आवेदन में किसी प्रकार का संशोधन सात से 10 अक्तूबर तक होगा। इस परीक्षा के लिए कौशल योग्यता के साथ-साथ स्नातक उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा।
यह प्रतियोगितापरीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी। पहले चरण में कौशल जांच परीक्षा होगी, दूसरे चरण में लिखित परीक्षा होगी जो कंप्यूटर आधारित या ओएमआर शीट आधारित होगी। लिखित परीक्षा के प्राप्तांकों के आधार पर ही मेधा सूची तैयार की जाएगी।
आशुलिपिक सेवा के लिए अनारक्षित वर्ग के 182, ST के 118, SC के 45, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 37, पिछड़ा वर्ग के 27 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 45 पद हैं।