महिला तस्कर गिरफ्तार, ट्रॉली बैग में छुपाकर ले जा रही थी 11 किलो गांजा

Digital Desk
2 Min Read
#image_title

Woman Arrested at Rehala Station Road: पलामू जिले के रेहला थाना पुलिस ने गुरुवार को 11.29 किलो गांजा के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया। महिला की गिरफ्तारी रेहला स्टेशन रोड स्थित साप्ताहिक शुक्र बाजार परिसर से की गई।

पुलिस ने महिला के पास से 11 पैकेट गांजा बरामद किया, जिसे ट्रॉली बैग में छुपाकर ले जाया जा रहा था।

कैसे हुई गिरफ्तारी?

पलामू SP रीष्मा रमेशन को सूचना मिली थी कि रेहला के शुक्र बाजार क्षेत्र में गांजा की अवैध तस्करी हो रही है। सूचना की पुष्टि के बाद SP के निर्देश पर SDPO आलोक टुटी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।

गुरुवार को पुलिस टीम जब स्टेशन रोड क्षेत्र में पहुंची तो एक महिला पुलिस को देखकर ट्रॉली बैग लेकर भागने लगी। पुलिस ने उसे खदेड़कर पकड़ लिया।

ट्रॉली बैग में छुपाया था गांजा

पुलिस ने जब महिला के बैग की तलाशी ली तो उसमें से 11 पैकेट गांजा बरामद हुआ, जिसका कुल वजन 11.29 किलो था। गिरफ्तार महिला की पहचान गुड्डी कुंवर (35 वर्ष) के रूप में हुई है, जो रेहला कला निवासी स्वर्गीय अजय साव की पत्नी है।

- Advertisement -
sikkim-ad

क्या कहती है पुलिस?

रेहला थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस टीम में शामिल अधिकारी

SDPO आलोक टुटी
थाना प्रभारी संतोष कुमार
SI कुशेश्वर सिंह
SI बुधु उरांव
SI अमित कुमार पांडेय
आरक्षी अजय प्रजापति
आरक्षी गुलमोहन उरांव
गृह रक्षक चालक वीरेंद्र कुमार मेहता

पहले भी हो चुकी हैं कार्रवाई

रेहला थाना क्षेत्र में अवैध नशे के कारोबार पर पुलिस की सख्ती जारी है। इससे पहले भी इस क्षेत्र से कई बार गांजा तस्करी के मामले सामने आ चुके हैं।

Share This Article