दुकान का ताला तोड़ गल्ले से पैसों की चोरी

Central Desk
1 Min Read

Chaibasa Stolen : चाईबासा जिले के गुवा शक्तिनगर (Shaktinagar ) निवासी बिमला तिरिया की दुकान का तलत तोड़कर चोरों ने गुल्लक में रखें करीब 5 हजार रुपये की चोरी कर ली।

घटना के संबंध में विमला ने बताया कि दुकान को बंद कर वह रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में तीन दिनों के लिए गई हुई थी। शादी समारोह (Wedding Ceremony) से वापस घर आने पर देखा की दुकान का ताला टूटा हुआ है।

जांच करने पर पाया की दुकान के अंदर रखे गुल्लक से 5 हजार रुपये गायब है। जिसके बाद बिमला ने इसकी लिखित शिकायत गुवा थाना में की।

थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने अज्ञात चोर के ऊपर केस दर्ज कर लिया है और चोरों को पकड़ने के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।

Share This Article