मंईयां को मान, भईया को अपमान! झारखंड बजट पर विपक्ष का तंज

Digital Desk
2 Min Read
#image_title

Jharkhand budget session: झारखंड बजट सत्र 2025 में राज्य सरकार द्वारा पेश किए गए बजट पर विपक्ष ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।

जमशेदपुर पूर्वी से भाजपा विधायक पूर्णिमा दास साहू और निर्दलीय विधायक जयराम महतो ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मंईयां को खुश करने के लिए तो योजनाओं की झड़ी लगा दी गई, लेकिन भईया के हिस्से में सन्नाटा छोड़ दिया गया।

भईया की अनदेखी पर विधायक का तंज

विधायक पूर्णिमा दास ने कहा कि सरकार ने इस बजट में महिलाओं को खुश करने के लिए मंईयां सम्मान योजना का विस्तार किया है।

लेकिन सवाल उठता है कि भईया ने आखिर क्या बिगाड़ा है? उन्होंने कहा कि घर चलाने में पुरुषों की भूमिका भी अहम है, लेकिन सरकार ने उनके लिए किसी योजना का ऐलान नहीं किया।

पुराने वादे धरे रह गए

पूर्णिमा दास ने कहा कि सरकार ने पिछले बजट में पांच लाख युवाओं को रोजगार, बेरोजगारी भत्ता और 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने की घोषणा की थी। लेकिन इन वादों पर अब तक अमल नहीं हुआ है।

- Advertisement -
sikkim-ad

भईया को भी चाहिए भत्ता

विधायक जयराम महतो ने कहा कि भईया भी घर चलाते हैं, मानसिक तनाव झेलते हैं और बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं। उन्होंने मांग की कि सरकार को भईया के लिए भी पांच हजार रुपये मासिक भत्ता की योजना शुरू करनी चाहिए।

नियुक्तियों पर सस्पेंस बरकरार

जयराम महतो ने कहा कि सरकार ने बजट में स्थापना मद में राशि की बढ़ोतरी नहीं की है, जिससे साफ है कि इस वर्ष भी युवाओं को सरकारी नौकरियों की आस छोड़ देनी चाहिए।

Share This Article