Ranchi Bird Flu: एवियन इन्फ्लूएंजा (Bird FLU) की राजधानी में पुष्टि के बाद स्वास्थ्य विभाग Alert Mode पर है। इससे निपटने के लिए रिम्स ने तैयारी कर ली है।
हॉस्पिटल में सभी निवारक उपायों के अलावा पर्याप्त संख्या में एंटीवायरल दवाएं भी तैयार रखी गई हैं।
इस संबंधमें RIMS निदेशक प्रो. डॉ. राजकुमार ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि अपनी ओर से तैयारी रखें। एवियन इन्फ्लूएंजा के किसी भी संदिग्ध मामले को कंट्रोल करने के लिए Isolation Ward, बिस्तर चिह्नित किए गए हैं।
साथ ही माइक्रोबायोलॉजी विभाग (Department of Microbiology) में जांच की समुचित व्यवस्था की गई है।
मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. हिरेंद्र बिरुआ ने मेडिसिन, पेडियाट्रिक वार्ड और माइक्रोबायोलॉजी विभाग के प्रभारी को इस संदर्भ में पूरी तैयारी करने के निर्देश दिए हैं, जिससे किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके।
पहले होटवार और फिर मरोहाबादी इलाके में बर्ड फ्लू की पुष्टि ने जिला प्रशासन की नींद उड़ा दी है। DC राहुल कुमार सिन्हा ने तत्काल रामकृष्ण मिशन आश्रम में सभी मुर्गियों और अंडों को नष्ट करने का आदेश दिया है।
एक महीने के अंदर दो इलाकों में Bird Flu की पुष्टि से लोग भी डरे हुए है। इस वजह से कहीं भी Bird Flu के केस मिलने पर स्वास्थ्य महकमा ज्यादा अलर्ट है।