RIMS के डॉक्टरों ने सर्जरी कर युवक के कमर में फंसी गोली निकाली

RIMS के चिकित्सकों ने रांची के खेलगांव चौक (Khelgaon Chowk) निवासी रवि कुमार सिंह (26) के कमर से गोली निकालकर उसे नया जीवन दिया।

Central Desk
1 Min Read

RIMS Doctors Surgery and Removed the Bullet stuck in the Youth’s Waist : RIMS के चिकित्सकों ने रांची के खेलगांव चौक (Khelgaon Chowk) निवासी रवि कुमार सिंह (26) के कमर से गोली निकालकर उसे नया जीवन दिया।

रवि 15 जुलाई को आरा से रांची आ रहा था। उसे गया के डोभी में उसी बस में सवार दो युवकों ने पीछे से गोली मार दी। एक गोली युवक के बाएं पैर में लगी और दूसरी गोली कमर में। उसे तत्काल गया के अस्पताल में ले जाया गया। फिर 16 जुलाई को उसे RIMS रेफर कर दिया गया।

RIMS में युवक न्यूरोसर्जरी विभाग के डॉ आनंद प्रकाश की यूनिट में भर्ती हुआ और उसका इलाज शुरू किया गया। बुलेट कमर की हड्डी को तोड़कर बहुत अंदर चली गई थी। इसलिए डॉक्टरों की टीम ने विचार-विमर्श कर आज डॉ आनंद प्रकाश के नेतृत्व में इसका सफल ऑपरेशन कियाI

इस ऑपरेशन में Neurosurgery विभाग से डॉ आनंद प्रकाश, डॉ विवेक, डॉ विकास, डॉ मंजर, डॉ रवि, डॉ राहुल माली, डॉ दानीश व एनेस्थीसिया विभाग से डॉ सौरव, डॉ रीना, और ओटी टेक्नीशियन सुनील, पात्रों, प्रभात, नीलम, दीपा और राबिया शामिल थे।

Share This Article