RIMS पावरग्रिड विश्राम सदन 23 से होगा शुरू, मात्र 100 रुपये में…

RIMS पावरग्रिड विश्राम सदन (Vishram Sadan) मंगलवार से संचालित किया जाएगा। जानकारी के अनुसार टेंडर प्रक्रिया पूरा नहीं होने तक विश्राम सदन का संचालन RIMS करेगा।

Central Desk
1 Min Read
RIMS

RIMS Power Grid Vishram Sadan will start from 23rd: RIMS पावरग्रिड विश्राम सदन (Vishram Sadan) मंगलवार से संचालित किया जाएगा। जानकारी के अनुसार टेंडर प्रक्रिया पूरा नहीं होने तक विश्राम सदन का संचालन RIMS करेगा।

फिलहाल फ़्लोर, जिसमें 62 बेड है, उसकी बुकिंग की जाएगी। एक बेड के लिए प्रतिदिन 100 रुपये के हिसाब से भुगतान करना होगा।

सात दिनों से आगे के लिए 150 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से बुकिंग कर पाएंगे। Security Deposit के तौर पर 500 रुपये देने होंगे। Additional Medical Superintendent की निगरानी में इसे शुरू किया जा रहा है। वर्तमान में मैनुअल तरीके से डेंटल और ओपीडी के पास काउंटर से बुकिंग कर सकेंगे।

कुल 17.82 करोड़ रुपये की लागत से तैयार पावरग्रिड विश्राम सदन का उद्घाटन नाै जुलाई को किया गया था। इसके बाद 11 जुलाई को Power Grid ने विश्राम सदन रिम्स को हैंडओवर कर दिया था।

Share This Article