RIMS ने आउटसोर्स एजेंसी सन फैसिलिटी को किया शोकॉज

News Update
1 Min Read
#image_title

RIMS Shows Cause to Outsourced Agency Sun Facility: RIMS ने आउटसोर्स एजेंसी सन फैसिलिटी (Outsource Agency Sun Facility) को निविदा शर्तों की अवहेलना एवं संस्थान द्वारा निर्गत SOP का अनुपालन नहीं करने के मामले में प्रबंधन ने शोकॉज (Shows Cause) किया है।

सन फैसिलिटी को संस्थान द्वारा निर्गत कार्यादेश में स्पष्ट रूप से अंकित है कि एजेंसी को अस्पताल के द्वारा मासिक विपत्र के आधार पर भुगतान किया जायेगा।

RIMS द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी

किसी परिस्थितिवश एजेंसी के विपत्र के आधार पर भुगतान नहीं कर पाने की स्थिति में भी एजेंसी को मजदूरों की मजदूरी का भुगतान करते रहना होगा। पर मजदूरी भुगतान नहीं करना शर्तों का उल्लंघन है।

ऐसे में संस्थान में कार्यरत अपने कर्मियों के वेतन का भुगतान न कर के एजेंसी द्वारा निविदा शर्तों का अनुपालन नहीं किया गया है जिसके संदर्भ में RIMS द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

नवंबर 2024 का बिल एजेंसी द्वारा पिछले सप्ताह प्रस्तुत किया गया है। और माह दिसम्बर का बिल अभी तक जमा ही नहीं किया गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article