हजारीबाग में सड़क हादसा, रजरप्पा पूजा से लौटते वक्त दो की मौत

शुक्रवार को बरही थाना क्षेत्र में केरसो NH-33 पर हुए एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी पीड़ित बिहार के नवादा जिले के निवासी बताये जा रहे हैं।

Central Desk
1 Min Read

Road Accident in Hazaribagh: शुक्रवार को बरही थाना क्षेत्र में केरसो NH-33 पर हुए एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी पीड़ित बिहार के नवादा जिले के निवासी बताये जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, ये लोग रजरप्पा (Rajrappa) पूजा में शामिल होने के लिए पिकअप वैन से जा रहे थे। लौटते समय उनकी वैन बरही के पास एक अज्ञात वाहन से टकरा गई।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय निवासियों ने पुलिस की मदद से घायलों को हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Hazaribagh Medical College Hospital) भेजा।

वहीं, मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। फिलहाल, मृतकों और घायलों की पहचान की प्रक्रिया जारी है। दो घायलों की स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें रांची स्थित रिम्स रेफर किया गया है, जबकि अन्य दो का इलाज हजारीबाग में जारी है।

Share This Article