कोडरमा में सड़क दुर्घटना, 2 की मौत, 7 घायल

Digital News
2 Min Read

कोडरमा: कोडरमा थाना अंतर्गत दिबोर घाटी में गुरुवार को चावल लदा ट्रक का ब्रेक फेल हो जाने के बाद टेम्पो और बोलेरो से हुई जोरदार टक्कर में 2 लोगों की मौत हो गयी, जबकि 7 लोग घायल हो गए।

सभी मृतक और घायल टेम्पो पर सवार थे।

मृतकों की पहचान भुनेश्वर भुईयां (45) पुत्र भुइयां ग्राम दिबो और गणेश भुईयां (50) पुत्र बबन भुईयां, ग्राम दिबोर के रूप में हुई है, जबकि घायलों में सनी कुमार (12) पुत्र संदीप भुईयां, सोनी देवी (35) पत्नी संदीप भुईयां, बिंदी कुमारी (13) पुत्री संदीप भुईयां, संजय कुमार (10) पुत्र संदीप भुईयां, रंजय भुईयां (40) पुत्र अमीरा भुईयां, संदीप भुईयां (40) पुत्र चंद्र भुईयां सभी दिबोर के अलावा द्वारिका यादव (45) पुत्र बूंदी यादव ग्राम सुंदरनगर कोडरमा हैं।

जानकारी के अनुसार चावल लदा ट्रक वर्धमान से बिहार जा रहा था।

इसी दौरान कोडरमा घाटी के पास अनियंत्रित होने के बाद टेंपो और बोलेरो के साथ ट्रक की जोरदार टक्कर हो गयी. घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 लोग घायल हो गए।

- Advertisement -
sikkim-ad

आनन-फानन में ग्रामीणों तथा 108 एम्बुलेंस के सहयोग से कोडरमा सदर अस्पताल लाया गया, जहां घायलों का इलाज चल रहा है।

सूचना पाकर थाना प्रभारी अवधेश सिंह ने दल बल के साथ घाटी पहुंचकर तीनों गाड़ी को जब्त कर लिया।

Share This Article