हथियार के बल पर की लूट, पुलिस ने लूटी गई रकम के साथ किया गिरफ्तार, दो फरार

गिरिडीह मुफ्फसिल थाना (Mouffasil Police station) पुलिस ने गुरुवार को लूटी गई रकम और जेवर के साथ पेशेवर अपराधी हनीफ अंसारी को गिरफ्तार किया है। हनीफ अंसारी जिले के गांडेय थाना इलाके के फुलजोरी का रहने वाला है।

Digital Desk
2 Min Read

Robbery at Gunpoint : गिरिडीह मुफ्फसिल थाना (Mouffasil Police station) पुलिस ने गुरुवार को लूटी गई रकम और जेवर के साथ पेशेवर अपराधी हनीफ अंसारी को गिरफ्तार किया है। हनीफ अंसारी जिले के गांडेय थाना इलाके के फुलजोरी का रहने वाला है।

हनीफ के पास से पुलिस ने लूटे गए चार लाख 84 हजार नकद और करीब 70 हजार का सोने और चांदी का जेवर बरामद किया है।

SDPO बिनोद रवानी, मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया कि हनीफ 23 अगस्त को मुफ्फसिल थाना के झरियागादी गांव निवासी अजीम अंसारी के घर पहुंचा और अजीम के बेटे इम्तियाज का नाम लेते हुए घर का में गेट खुलवाया। इस दौरान जब अजीम अंसारी ने गेट खोलते ही दो अन्य साथियों ने अजीम अंसारी परिवार के सदस्यों को हथियार के बल पर अपने कब्जे में कर लिया।

सबों को घर के एक कमरे में बंद कर दूसरे कमरे में रखे बक्से में नगद 4 लाख 84 हजार के साथ 70 हजार का जेवर लूट लिया। इस दौरान हनीफ अंसारी समेत तीनों अपराधियों ने अजीम अंसारी के पास रखे Mobile लूट कर फरार हो गया। घटना के बाद पुलिस जांच में जुटी और तो हनीफ अंसारी को दबोचने में सफल रही। पुलिस ने बताया कि दो अन्य फरार अपराधीयो की तलाश की जा रही है।

Share This Article