Robbery Attempt in Broad Daylight Failed: धनवार थाना क्षेत्र के अंतर्गत खोरीमहुआ स्थित लक्ष्मी ज्वेलर्स (Lakshmi Jewelers) एंड बर्तन दुकान में दिन दहाड़े डकैती की कोशिश कर रहे एक व्यक्ति को ग्रामीणों ने पकड़ लिया।
घटना शुक्रवार सुबह 7:30 बजे की है, जब दुकान खोलते ही नकली ज्वेलर्स बेचने के बहाने एक व्यक्ति दुकान में घुसा। दुकान मालिक पवन स्वर्णकार ने उसे पहचान लिया, क्योंकि 13 जनवरी 2024 को इसी व्यक्ति ने अन्य साथियों के साथ मिलकर दुकान में डकैती की थी।
स्वर्णकार ने तुरंत स्थानीय लोगों को सूचना दी, जिससे ग्रामीणों और पास के दुकानदारों ने दुकान को घेर लिया और आरोपी से पूछताछ की। आरोपी ने अपना नाम मनोज सोनी, पिता स्व. रामचन्द्र साव, ग्राम झरपो, थाना टाटीझरिया, हजारीबाग बताया। पहचान पत्र नहीं दिखाने पर ग्रामीणों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
पवन स्वर्णकार ने धनवार थाना (Dhanwar Police station) में आवेदन देते हुए बताया कि जनवरी में इसी व्यक्ति ने कट्टा दिखाकर तीन लाख रुपये के सोने और चांदी के जेवर लूटे थे।
पुलिस ने आरोपी से नकली ज्वेलर्स और उसकी बाइक एमएच 03 एड़ी 2480 बरामद कर ली है। अब पुलिस पूछताछ के माध्यम से अन्य संलिप्त लोगों की जानकारी जुटाने में लगी हुई है।