रांची में अहले सुबह हथियार के बल पर लूटपाट, चाकू मारकर युवक को किया जख्मी

Central Desk
1 Min Read

Robbery in Ranchi : राजधानी Ranchi के हिनू न्यू एरिया गांधी नगर के पास शनिवार की सुबह करीब पांच बजे एक युवक से अपराधियों ने हथियार के बल पर लूटपाट (Robbery) की और विरोध करने पर उसे चाकू मारकर घायल कर दिया।

पीड़ित युवक जोनजी ने डोरंडा (Doranda) थाने में तीन अज्ञात अपराधियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

उन्होंने बताया कि जब वो ऑफिस जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे थे तभी अचानक तीन अपराधी आए और उनसे चाकू दिखाकर 500 रुपए नकद, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मोबाइल, टिफिन, और अन्य सामान लूट लिया।

इसके बाद अपराधियों ने उनके हाथ पकड़कर और भी सामान देने का दबाव बनाया, इंकार करने पर उन्होंने पेट में चाकू घोंप दिया।

बस के आते ही अपराधी मौके से फरार हो गए। जिसके बाद पीड़ित को सहकर्मियों की मदद से अस्पताल ले जाया गया और बाद में पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article