Mainiyan Samman Yojana program organized in Namkum : राजधानी रांची के नामकुम ट्रेनिंग ग्राउंड में कल 4 सितंबर को मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (Mainiyan Samman Yojana) का प्रमंड स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम को लेकर रूट चार्ट जारी कर दिया गया है।
गौरतलब है कि इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे। वहीं अन्य मंत्री, विधायक और कई गणमान्य व्यक्तियों के साथ लाखों लोग इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।
जिला ट्रैफिक कार्यालय की ओर से कार्यक्रम को लेकर कार्यक्रम स्थल की ओर आने वाली सभी सड़कों पर वाहनों का आवगमण अत्यधिक होने कारण आम लोगों से अपील है कि आप रांची शहर रिंग रोड से जुड़ने वाली अन्य सड़कों से जायें और कार्यक्रम स्थल की ओर आने वाली सड़कों का कम से कम उपयोग करें।
रांची शहर की ओर आने वाली सड़कों से कार्यक्रम में भाग लेने वाली वाहनों को छोड़कर सुबह 8 से रात 8 बजे तक सभी प्रकार के वाहन का कार्यकम स्थल/मार्गों के में प्रवेश वर्जित (Forbidden) रहेगा
विभिन्न जिलों से लाभुकों को लेकर आनेवाले वाहनों के लिए रुट चार्ट निर्धारित
० लोहरदगा एवं गुमला जिला से आने वाली सभी बसें – तिलता चौक/ललगुटवा चौक से दायें मुड़कर रिंग रोड भाया दलादली चौक-तुपुदाना-खरीसदाग से बायें मुड़कर कार्यक्रम स्थल होते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे।
० सिमडेगा एवं खूंटी जिला से आने वाली सभी बसें – तुपुदाना से दायें मुड़कर रिंग रोड खरसीदाग होते हुए होते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे।
० बेड़ो, इटकी, नगड़ी व लापुंग प्रखंड से आने वाली सभी बसें – ललगुटवा ओवरब्रिज से दायें मुड़कर रिंग रोड भाया दलादली-तुपुदाना-खरसीदाग होते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे।
० बुढ़गू, मांडर, खलारी, चान्हों, कांके,रातू, ओरमांझी प्रखंड से आने वाली सभी बसें – तिलता चौक से बायें लेकर रिंग रोड नेवरी चौक होते हुए रामपुर, खरसीदाग होते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे।
० बुण्डू, सोनाहातु, तमाड़, राहे प्रखंड से आने वाली सभी बसें – एनएच-33 रामपुर चौक- रिंग रोड-खरसीदाग होते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे।
० अनगड़ा सिल्ली प्रखंड से आने वाली सभी बसें Tatisilwe Chowk वाया रिंग रोड-रामपुर चौक-खरसीदाग होते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे।
० नामकुम प्रखंड से आने वाली सभी बसें – नामकुम चौक वाया रिंग रोड रामपुर चौक खरसीदाग होते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे।
० सभी बसें कार्यक्रम समाप्ति के बाद लोगों को उनके गंतव्य के रास्ते तक छोड़ेंगे।
इन रूटों से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेगी बस
1. बड़गाई चौक, बूटी मोड़, खेलगांव चौक, बरियातु मैदान, कोकर चौक, हातमा बस्ती, कांके क्षेत्र से निकलने वाली सभी बसें वाया रिंग रोड नेवरी चौक से रामपुर चौक खरसीदाग होते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे।
2.चुटिया, इन्द्रा चौक, चुटिया थाना सिरमटोली, स्टेशन चौक, कॉटाटोली चौक, राज्यकिय हाईस्कूल, जब्बार बस्ती, नामकुम स्टेशन, लोअडीचौक, संत जोरफ स्कूल एवं लालपुर क्षेत्र से निकलने वाली सभी बसें दुर्गा सोरेन चौक वाया नामकुम चौक-रिंग रोड-रामपुर-खरसीदाग होते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे।
3. पुंदाग, धुर्वा, अरगोड़ा एवं हरमू क्षेत्र से निकलने वाली सभी बसें वाया तुपुदाना रिंग रोड से बायें मुड़कर खरसीदाग होते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे।
4. डोरंडा, क्षेत्र से निकलने वाली सभी बसें तुपुदाना रिंग रोड से बायें मुड़कर खरसीदाग होते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे।
5.पिस्का, रातु रोड एवं पंडरा क्षेत्र से निकलने वाली सभी बसें तिलता चौक/कटहल मोड़ होते वाया तुपुदाना खरसीदाग (Tupudana Kharsidag) होते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे।
इन रूट पर वाहनों का प्रवेश वर्जित
० नामकुम चौक से सदाबहार चौक-खरसीदाग तक सभी प्रकार की वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
० Airport Road से कुटियातु चौक की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
० खरसीदाग से एयरपोर्ट रोड की ओर आने वाली सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
० कार्यकम स्थल की ओर आने वाली सभी सड़कों पर भारी एवं समान्य वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।