RPF arrested Abhinav from Kathitand with Railway e-ticket : रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने Railway e Ticket के एक अवैध कारोबारी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार कारोबारी का नाम अभिनव नाथ मिश्रा है। वह रातू थाना के बिजुलिया का रहनेवाला है। इसके पास से कुल पांच रेलवे ई-टिकट पाया गया।
RPFरांची के निरीक्षक डी शर्मा ने गुरुवार को बताया कि रांची रेल मंडल में रेल टिकट के अवैध कारोबारियों के खिलाफ RPF कमांडेंट पवन कुमार के निर्देश पर लगातार अभियान जारी है।
इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर RPF की अपराध शाखा के जरिये रातू थाना के सहयोग से Radio Station Road, काठीटांड़ चौक स्थित “अभिनव प्रज्ञा केंद्र” की दुकान में छापेमारी की गई। इस दौरान दुकान के मालिक अभिनव नाथ मिश्रा को रेलवे के पांच ई-टिकट के साथ पकड़ा गया।
पूछताछ करने पर मिश्रा ने कबूल किया कि वह अपने निजी आईडी से टिकटों को अन्य व्यक्तियों के लिए निकाला था।