RPF ने ‘Iconic White Whiskey’ के साथ दो को किया गिरफ्तार

Digital Desk
1 Min Read
#image_title

Jharkhand news : रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों में बिहार के औरंगाबाद निवासी राहुल कुमार और श्रीधर कुमार शामिल है।

हटिया रेलवे स्टेशन पर जांच के दौरान मिली शराब 

RPF के ASI रवि शेखर ने सोमवार को बताया कि रांची मंडल के सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार के निर्देश पर लगातार अभियान चलाया जा रहा है ।

इसी क्रम में हटिया रेलवे स्टेशन पर जांच के दौरान प्लेटफार्म संख्या तीन पर एक हरे, काले रंग के कैनवास झोले के साथ दो व्यक्ति संदिग्ध तरीके से बैठे हुए पाए गए।

बिहार जा रहे थे बेचने 

इसके बाद उनके झोले की जांच करने पर 750 एमएल की “Iconic White Whiskey” की 18 बोतलें बरामद हुईं।

पूछताछ में दोनों ने खुलासा किया कि उन्होंने उपरोक्त प्रतिबंधित वस्तुओं को हटिया से खरीदा था और अपने निजी लाभ के लिए अतिरिक्त पैसे लेकर बेचने के लिए बिहार ले जा रहे थे।

- Advertisement -
sikkim-ad

बरामद शराब का बाजार मूल्य 12 हजार 420 रुपये बताया जा रहा है।

बरामद शराब और गिरफ्तार दोनों आरोपितों को आगे की कार्रवाई के लिए उत्पाद विभाग को सौंप दिया गया।

Share This Article