ट्रेन में RPF के जवान ने पकड़ा फर्जी CBI ऑफिसर, इसके बाद…

Digital Desk
1 Min Read

Fake CBI Officer Caught : राजस्थान के जैसलमेर के सरफराज खान नाम के एक फर्जी CBI अफसर को मंगलवार को एर्नाकुलम-टाटानगर एक्सप्रेस से टाटानगर (Tatanagar) के RPF जवान कृष्णा कुमार सिंह ने दबोच लिया।

बताया जाता है कि उसके पास से दूसरे व्यक्ति के नाम का आधार कार्ड व पैन कार्ड समेत 800 रुपए नगद बरामद हुए हैं।

राउरकेला स्टेशन (Raurkela Station) से एर्नाकुलम एक्सप्रेस के चलने के बाद थर्ड AC कोच B-6 से उसे पकड़ा गया।

आरोपी सरफराज को RPF जवानों ने टाटानगर में ट्रेन से उतारा। इसके बाद RPF पोस्ट में पूछताछ के बाद टाटानगर रेल पुलिस को सौंप दिया।

Share This Article