RPF ने डोरंडा में काजल स्टूडियो में की छापेमारी, दुकानदार को किया गिरफ्तार

रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने डोरंडा के काजल स्टूडियो (Kajal Studio) में छापेमारी कर दुकान के संचालक मोहम्मद इस्तेशाम अंसारी को बुधवार को गिरफ्तार (Arrest) किया।

Central Desk
1 Min Read

RPF raids Kajal Studio in Doranda: रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने डोरंडा के काजल स्टूडियो (Kajal Studio) में छापेमारी कर दुकान के संचालक मोहम्मद इस्तेशाम अंसारी को बुधवार को गिरफ्तार (Arrest) किया। इसके पास से 09 ई-टिकट बरामद किए गए है। बरामद टिकट का मूल्य 9,600 रुपये है।

RPF रांची के निरीक्षक दिगंजय शर्मा ने बताया कि रांची मंडल ने RPF कमांडेंट पवन कुमार के निर्देश पर रेलवे टिकटों की कालाबाजारी के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

अभियान के क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर डोरंडा के काजल स्टुडियों में छापेमारी की गयी। इस दौरान ई-टिकट बरामद किया गया। दुकानदार मोहम्मद इस्तेशाम अंसारी को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान उपनिरीक्षक अश्विनी कुमार ने टिकटों को ज़ब्त किया।

Share This Article