RPF ने मुरी स्टेशन से 200 बोतल शराब किया जब्त

Central Desk
1 Min Read

RPF Seized 200 Bottles of Liquor: रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने ऑपरेशन सतर्क के तहत रेलवे स्टेशन मुरी (Railway Station Muri) से 200 बोतल शराब बरामद किया है।

बुधवार को RPFसे मिली जानकारी के अनुसार पोस्ट मुरी, फ्लाइंग टीम रांची को गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली थी कि गाड़ी संख्या 18626 के साधारण डिब्बे में दो बोरी में शराब ले जाया जा रहा है।

सूचना के बाद जांच करने पर दो बोरी बरामद की गई। बोगी में पूछने पर बोरी का कोई मालिक नहीं था। बोरी को खोलने पर उसके अंदर से 200 बोतल शराब की बोतलें मिली।

मौके पर उपनिरीक्षक बसंत मल्लिक ने उक्त शराब को ज़ब्त किया और आगे की कार्रवाई के लिए उत्पाद विभाग (Product Department) को सौंप दिया ।

Share This Article