वासेपुर में 15 करोड़ रुपये का हो गया खेला, जांच शुरू

Central Desk
1 Min Read

Rs 15 Crore was Gambled Away in Wasseypur : वासेपुर के उपडाकघर से 15 करोड़ रुपये की अवैध निकासी का मामला उजागर हुआ है।

उपडाकघर के Sub-Postmaster सुमित कुमार सौरभ पर अवैध निकासी करने का आरोप लग रहा है। फिलहाल मामले में जांच शुरू कर दी गयी है।

जानकारी के अनुसार 15 करोड़ रुपये की अवैध निकासी मामले में डाक विभाग (Postal Department) द्वारा एक जांच टीम गठित की गयी है, जो मामले में जांच शुरू कर चुकी है।

जांच टीम की मानें, तो घोटाले का मामला यदि सही पाया जाता है, तो मामला CBI को सौंप दिया जायेगा।

वहीं, वासेपुर (Wasseypur) उपडाकघर के कर्मचारियों से इस बाबत पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि उन्हें जानकारी मिली है कि यहां से इस तरह की निकासी की गयी है। जबकि आरोपी सब-पोस्टमास्टर सुमित कुमार सौरभ का झरिया तबादला हो चुका है।

- Advertisement -
sikkim-ad

ज्ञात हो कि इससे पूर्व भी धनबाद के गोविंदपुर स्थिति KK Polytechnic Post Office से करीब 10 करोड़ रुपये की अवैध निकासी की गयी थी। इसकी शिकायत CBI से की गयी थी।

Share This Article