कोडरमा में DC के हाउस गार्ड से 2 लाख की छिनतई, CCTV…

Central Desk
1 Min Read

Snatching from DC House Guard : कोडरमा थाना के पीछे मत्स्य विभाग के समीप सोमवार काे बैंक से पैसा निकाल कर लौट रहे DC हाउस गार्ड मंटू नायक से मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक दो लाख रुपये से भरा बैग की छिनतई (Snatching) कर फरार हो गए।

जानकारी के अनुसार मंटू नायक बैंक से पैसे को निकालकर Koderma बाजार सहाना रोड होते हुए कोडरमा थाना के पीछे से DC आवास जा रहा था। जहां बैंक से पीछा करते हुए आ रहे दो मोटरसाइकिल सवार ने घटना को अंजाम दिया।

वहीं इस घटना के बाद कोडरमा थाना प्रभारी सुजीत कुमार ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। कोडरमा थाना में कांड संख्या 227/24 के तहत मामला दर्ज करते हुए इस मामले की जांच में जुट गए है।

कोडरमा बाजार और बैंक के CCTV खंगाल रहे है, ताकि उक्त दोनों छिनतई करने वाले युवकों की पहचान कर उन्हें पकड़ा जा सके।

Share This Article