Pakud Ruckus between two Communities: पश्चिम बंगाल की सीमा पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपीनाथपुर गांव (Gopinathpur village) में प्रतिबंधित मवेशी की कुर्बानी देने का विरोध करने पर दो समुदायों में जमकर बवाल हो गया।
इस विवाद में पश्चिम बंगाल से आकर समुदाय विशेष के लोगों ने गोपीनाथपुर (Gopinathpur ) के लोगों के साथ मारपीट भी की। कुछ लोगों के घरों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही जिले से बड़ी संख्या में पुलिस बल गांव पहुंची। पश्चिम बंगाल के Shamsherganj Police station पुलिस भी पहुंची और विवाद को किसी तरह शांत कराया। पुलिस प्रशासन का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है। पुलिस अभी गांव में ही कैंप कर रही है।
बाहर से जाकर चलाए बम
गोपीनाथपुर के ग्रामीणों का कहना है कि गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा उनकी जमीन पर प्रतिबंधित मवेशी की कुर्बानी दी जा रही थी। कुर्बानी दे रहे लोगों को उनकी जमीन से हट कर अपनी जमीन पर कुर्बानी देने को कहा गया तो लोग गाली-गलौज पर उतर आए।
मारपीट की धमकी देने लगे। विवाद के बीच कुर्बानी दे रहे लोगों ने नदी के उस पार बसे लोगों को बुला लिया। पश्चिम बंगाल (West Bengal) से आए लोगों ने लोगों के घर पर पथराव भी किया। दहशत फैलाने के उद्देश्य से चार बम भी चलाए।