Deepika Pandey Gave Instructions: ग्रामीण कार्य मंत्री दीपिका पांडेय (Deepika Pandey) ने पुल निर्माण के लिए निर्धारित स्टैंडर्ड बिडिंग डॉक्यूमेंट (Standard Bidding Document) में आवश्यक बदलाव करने का निर्देश दिया है। मंत्री ने कहा कि कई बार क्षेत्र भ्रमण के दौरान यह देखा गया है कि पूर्व में बनाये गए पुल मरम्मत के अभाव में जर्जर हो रहे हैं।
उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि इन पुलों की मरम्मत की जाए, ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके। इसके अलावा, जर्जर हो चुके पुलों की मरम्मत अविलंब कराने के लिए इंजीनियरों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ग्राम्य सेतू योजना (Chief Minister Gramya Setu Yojana) के तहत राज्य में अब तक 2095 पुलों का निर्माण किया जा चुका है।