Rural SP inspected Naxal Affected Area: रांची लोकसभा (Ranchi Lok Sabha) क्षेत्र में शनिवार को सुबह सात बजे से शांतिपूर्ण मतदान (VOTE) हो रहा है।
मतदान को लेकर ग्रामीण SP सुमित कुमार अग्रवाल मैक्लुस्कीगंज थाना (McCluskieganj Police station) अंतर्गत नक्सल प्रभावित क्षेत्र करकट से तुमांग तक एरिया Domination किया।
साथ ही इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाकों का दौरा किया और तैनात पुलिस कर्मियों को कई दिशा निर्देश भी दिए।
इस दौरान SP ने नक्सल प्रभावित (Naxal affected) एरिया के मतदान केदो का भी निरीक्षण किया। उन्होंने लोगों से बिना डर और किसी भय के मतदान करने की अपील की।