Gumla Road Accident : गुमला (Gumla) जिले के सदर थाना (Sadar Police Station) क्षेत्र अंतर्गत कांशी टोली मोड़ के समीप एक Auto अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे Auto में सवार पांच लोग घायल हो गए।
घायलों में से एक नवाडीह कांशी टोली निवासी सोमेश्वर उरांव ऑटो के नीचे दब गया था जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सोसो मोड से एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होकर पांचो Auto से वापस कांशी टोली लौट रहे थे।
इसी क्रम में कांशी टोली मोड़ के समीप Auto अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई। Auto के नीचे दब जाने के कारण सोमेश्वर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद Auto चालक ने स्थानीय लोगों की सहायता से सभी घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया।