भैया-भाभी ने मिलकर भाई को ईंट पत्थर से मारा, किशोर भाई की हालत गंभीर

साहिबगंज (Sahibganj ) जिले के जिरवाबाड़ी थानांतर्गत भवानी चौकी में शनिवार की रात घरेलू विवाद (Domestic Dispute) में हुए मारपीट में एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया।

Digital Desk
1 Min Read

Fighting Took Place Due to Domestic Dispute in Sahibganj : साहिबगंज (Sahibganj ) जिले के जिरवाबाड़ी थानांतर्गत भवानी चौकी में शनिवार की रात घरेलू विवाद (Domestic Dispute) में हुए मारपीट में एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया।

घायल किशोर की पहचान मो. अजन के 15 वर्षीय पुत्र गुलाम रसूल के रूप में हुई है। किशोर की मां ने आरोप लगाया है कि भाई व भाभी ने किसी बात पर ईंट- पत्थर से मार कर अपने भाई को घायल कर दिया।

Share This Article