Sahibganj Man Died Due to Drowning: साहिबगंज जिले के अंजुमननगर (Anjumannagar) के आगे करमपहाड़ स्थित बंद पड़े पत्थर खदान में जमे पानी में सोमवार को नहाने के दौरान डुबे युवक का शव (Dead Body) सोमवार की देर रात बरामद हुआ।
मृत युवक की पहचान महजहरटोला के मो. इफ्तेखार उर्फ रिंकू के 18 वर्षीय पु़त्र तौसिफ के रूप में हुई है।
पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। जहां डॉ. विवेकानंद मंडल ने शव का Postmortem किया है।
जानकारी के अनुसार युवक के छाती में गंभीर चोट लगने की वजह से उसकी मौत हुई है। वहीं शव के नाक से खून भी बह रहा था।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार युवक ने काफी उंचाई से युवक छलांग लगाई थी और हो सकता है कि इस दौरान वह पत्थर से टकराया होगा। इसकी वजह से उसकी मौत हो गई है। वहीं शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। जवान बेटे को खोने के ग़म से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।