Sahibganj Road Accident : साहिबगंज जिले के बरहरवा पाकुड़-बरहरवा मुख्य पथ (Pakur-Barharwa Main Road) अंतर्गत हरिहरा व महाराजपुर के पास सोमवार की शाम एक टोटो और बाइक के बीच हुई जोरदार टक्कर में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पाकुड़ जिले के नगरनवी के अशरफ शेख (25), अकरम हुसैन (27) बाइक से बरहरवा से घर पाकुड़ नगरनबी की ओर जा रहे थे। वहीं, गुमानी से बरहरवा आ रहे टोटो से सीधी टक्कर हो गयी।
घटना में TOTO सवार सुनील साह (35) व दोनों बाइक सवार घायल हो गये। जिसके बाद स्थानीय लोगों की सहायता से से तीनों को इलाज के लिए श्रीकुंड बाजार ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज करने के बाद बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया।
घटना के बाद Toto चालक टोटो लेकर फरार हो गया। वहीं, घायल दोनों युवकों के परिजन घटनास्थल पर पहुंचकर अपनी बाइक को अपने साथ ले गये।