Dead Body of a youth Found : साहिबगंज नगर थाना क्षेत्र की पासवान टोली से गुरुवार की सुबह एक युवक का 100 बरामद हुआ। शव (Dead Body) की पहचान पुरुषोत्तम गली निवासी श्रीनिवास 35 वर्षीय चौरसिया के रूप में हुई।
मोहल्ले में शव मिलने की सूचना पाकर SI मदन कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर Post Mortem के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
मामले में SI मदन कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया युवक की मृत्यु अधिक शराब पीने और गिरकर रात भर पड़े रहने से हुई है। वैसे, Post Mortem Report आने के बाद ही मौत का सही कारण पता चल सकेगा। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।