Sahibganj Theft and Snatching : साहिबगंज जिले के जिरवाबाड़ी थाना (Jiravabari Police station) पुलिस ने Bus Stand के पास अवैध हथियार लेकर घूम रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक गोड़ाबड़ी हटिया निवासी . अबूबकर उर्फ सोनू है।
उक्त बात की जानकारी सदर SDPO किशोर तिर्की ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक Bus Stand के पास चोरी, छिनतई करने के उद्देश्य से हथियार लेकर घूम रहा है।
इसके बाद सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी अनीश कुमार पांडेय व गश्ती पदाधिकारी एसआई बंटी यादव दलीबल के साथ Bus Stand पहुंची। जहां पुलिस को देखते ही संदिग्ध युवक भागने लगा।
जिसके बाद पुलिस ने युवक को खदेड़ कर Deep Hospital के समीप दबोच लिया। तालशी में युवक की कमर से एक देसी कट्टा बरामद किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।