यह कैसा घिनौना बाप : ₹100000 के लिए अपनी नाबालिग बेटी का कर लिया सौदा…

Central Desk
2 Min Read
#image_title

Father Sold their Daughter : यह समाज के लिए बड़ी चिंता की बात है कि कोई बाप (Father) रुपए के लिए अपनी बेटी (Daughter) का सौदा (Deal) कर सकता है।

Jharkhand के साहिबगंज (Sahibganj) में ऐसा ही हुआ है। यहां एक बाप ने ₹100000 के लालच में अपनी नाबालिग बेटी का सौदा कर लिया।

यह गनीमत है कि नाबालिग बेटी के बयान पर पुलिस ने बेटी का सौदा कर दूसरे व्यक्ति से Rape कराने के आरोप में पिता समेत दो लोगों को अरेस्ट (Arrest) कर लिया।

बताया जाता है कि नाबालिग के बयान पर नगर थाने में केस दर्ज हुआ।

कटिहार के एक शख्स को अपने घर लाया था बाप 

पुलिस के सामने नाबालिग ने आरोप लगाया है कि संतोष यादव ने उसके पिता को एक लाख का लालच दिया था। इस कारण पिता उसे संतोष के पास रात में छोड़कर आया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

पुलिस के मुताबिक पीड़िता का बयान यहां संबंधित न्यायालय में कलमबद्ध करा लिया गया है।

नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि पूछताछ में 14 साल की पीड़िता से पता चला है कि एक महीना पहले उसके पिता कटिहार मिरचाईबाड़ी के संतोष यादव नामक व्यक्ति को घर लेकर आया और कहा कि वह तुम लोगों का दादा लगेगा।

उसके बाद धीरे-धीरे पिता ने उसके साथ गुपचुप रूप से मेरा सौदा कर दिया था।

Share This Article